Site icon Pratibimb News

जबलपुर में बनेगा भारतीय सेना का 250 केजी का बम, जाने खासियत

250 kg bomb

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। मध्यप्रदेश के जबलपुर में ग्रेट आयरन फाउंड्री (GIF) मैं भारतीय वायुसेना की विशेष मांग पर 250 किलो का बम बनाया जाएगा। प्रशासन ने मेक इन इंडिया मुहिम को बढ़ावा देते हुए करीबन 1 साल पहले ही इस बम का खोल ढाला था, जोकि सैन्य जांचों में हर पैमाने पर सफल रहा है। ऐसे में रक्षा मंत्रालय ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (OFD) के तहत जीआईएफ (GIF) को 250 किलो बम के 300 नग तैयार करने का आदेश दिया है।

अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में हादसा, 8 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने किया मदद का ऐलान

रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर जीआइएफ के प्लांट नंबर एक व दो में यह नया बम बनाने को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इस निर्माणी में आयुध निर्माणी मुरादनगर (उत्तर प्रदेश) की तर्ज पर सिर्फ 250 केजी एचएसएलडी बम बनाने का अलग प्लांट तैयार करने पर भी विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही इस वर्ष सितंबर-अक्टूबर से इन बमों का उत्पादन शुरू करने जीआइएफ प्रशासन पूरे प्रयास कर रहा है। हालांकि, कोविड-19 के चलते बमों के लिए राॅ मटेरियल की कमी के कारण 250 किलो बम के 300 नग बनाने में थोड़ा ज्यादा वक्त लग सकता है।

Rahasya: क्या था वह श्राप जिस कारण समुन्द्र का पानी हो गया था खारा, जानिए पौराणिक कथा

Exit mobile version