Site icon Pratibimb News

5 दिन में 50 हजार नए कोरोना केस,मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 56 हजार के पार

pratibimbnews

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, आंकड़ें लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 9983 नए मामले सामने आए हैंऔर 206 मौतें हुई हैं. अब देशभर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 256611 है जिसमें से 125381 सक्रिय मामले, 124095 ठीक हुए मामले और 7135 मौतें शामिल हैं.

साथ ही साथ आपको बताते चलें कि राजधानी दिल्ली भी कोरोना की चपेट में है, दिल्ली में भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल मामलों की संख्या 28936 है, जिनमें 17125 सक्रिय मामले, 10999 ठीक हुए मामले और 812 मौतें शामिल हैं।

मालूम हो कि भारत में 4 चरणों में लॉक डाउन होने के बाद अब अन-लॉक 1 चल रहा है जिससे कंटेंटमेंट ज़ोन को छोड़कर बाहर काफी छूट दी गई है, 8जून यानी आज से सभी धार्मिक स्थल व मॉल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल को शशर्त खोलने की इजाजत है.

Exit mobile version