Site icon Pratibimb News

चीन में फैला एक नया वायरस कोरोना से भी हो सकता है खतरनाक, पढ़े पूरी खबर

China ka virus

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। पूरी दुनिया कोरोना वायरस के लड़ रही है, हर इंसान कोरोना से परेशान है भारत में भी कोरोना लगातार बढ़ रहा है हर दिन हज़ारों केस सामने आ रहे है, एक तरफ लोगों को कोरोना से राहत नहीं मिली ऐसे में खबर आ रही है कि चीन में एक और नए वायरस ने जन्म लिया है. चीन में एक कीड़े से वायरस फैल रहा है, इस वायरस से अबतक चीन में 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 से ज्यादा लोग इसके चपेट में हैं, इस किड़े के बारे में बताया जाता है कि इस कीड़े के काटने से वायरस फैल रहा है.

सांसद नुसरत जहां ने पति संग शेयर की हॉट तस्वीरें, देखें

इस कीड़े के काटने के बाद तेज बुखार आता है, इससे पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत में 37 लोग इस वायरस की चपेट में हैं. और दूसरी जगह भी इसका संक्रमण फैल रहा है. चीन के वायरस एक्सपर्ट की माने तो इससे मानव से मानव सक्रमण को मना नहीं किया जा सकता है.

जब सिद्धार्थ ने सबके सामने दीपिका को कर लिया किस, इन गंदी हरकतों के चलते हुआ था ब्रेकअप, देखें

Exit mobile version