Site icon Pratibimb News

सरकार से सेना ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिंडर जैसे 89 एप्स हटाने की करी सिफारिश

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। बुधवार को खबर मिली है कि सेना सरकार को एक लम्बी चौड़ी लिस्ट भेजी है जिसमें 89 एप्स का जिक्र है। सेना का कहना है कि ये सभी एप्स जो भी उस लिस्ट में शामिल हैं उनको बैन कर देना चाहिए। उनका आरोप है कि ये सभी एप्स सेना की गोपनीयता में बाधक हैं। इन सभी एप्स के द्वारा सेना की कई ऐसी बातें और प्लैन होते हैं जो दूसरे देशों की सुरक्षा एजेंसियों के पास आसानी से पहुंच जाती हैं। इन एप्स से सेना और देश की सुरक्षा को खतरा बताया है।

Kanpur Encounter: मोस्टवांटेड विकास दुबे के दो साथी प्रभात मिश्रा और बऊआ दुबे एनकाउंटर में ढेर

लिस्ट में कौन-कौन से एप्स है शामिल

चौंकाने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में कई ऐसे सोशल मीडिया एप्स हैं जिसको हम लोग बरसों से प्रयोग में ला रहे हैं और लगभग पूरे देश की आबादी और विशेषतः युवा इससे जुड़े हुए हैं। सोशल मीडिया की बात करें तो इसमें ” फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नेपचैट” डेटिंग एप्स “ओके क्यूपिड और टिंडर” शेयरिंग ऐप्स ” ज़ैन्डर, शेयरिट, ज़ाएपा” वैब एप्स में “यूसी ब्राउज़र” , न्यूज़ एप में “डेली हंट” और ऐसे कई एप्स हैं जिनको बंद करने की मांग सेना ने सरकार से की है। अब इंतजार सभी को बस इसी बात का है कि इस पर सरकार की प्रतिक्रिया क्या होगी ? और अगर सरकार इन एप्स को बंद करने का विचार करती है तो एडवरटाइजिंग सैक्टर को स फैसले से सबसे ज्यादा घटा हो सकता है।

Exit mobile version