बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका, नहीं रही मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान…

0
147

नई दिल्ली/ दीक्षा शर्मा। 2020 में बॉलीवुड फिल्म जगत की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट के चलते मुंबई में निधन हो गया. उनकी उम्र करीब 72 थी. वह बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं, सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उन्हें बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया…बता दें कि कुछ दिन पहले उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते उनका covid 19 टेस्ट हुए जोकि नेगेटिव आया था.. परिवार वालों का कहना है कि उनकी तबीयत में धीरे धीरे सुधार आ रहा था, डॉक्टर ने कहा था कि जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा..लेकिन अचानक देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई. कहा जा रहा है कि सरोज खान का अंतिम संस्कार शुक्रवार को मुंबई स्थित मलाड के मालवाणी में होगा..

सरोज खान ने अपनी कोरियोग्राफी से फिल्म इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल किया था. उन्होंने माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी जैसे बड़ी बड़ी कलाकारों को कोरियोग्राफी किया है. सरोज खान ने लगभग 2000 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफी किया था. अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने 50 के दशक में कई बॉलीवुड फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांसर भी काम किया. सरोज खान हमेशा याद रहने वाली कोरियोग्राफी थी उनके कई मशहूर गाने जैसे डोला रे डोला, एक दो तीन, निंबुड़ा शमिल हैं.
सरोज खान का आखि़री बार फिल्म कलंक के तबाह हो गए गाने को कोरियोग्राफी किया था. जिसमें माधुरी दीक्षित नज़र आई थी.

सरोज के निधन पर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सरोज खान के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ”मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे आपके साथ डांस करने का मौका मिला. मुझे इतना सबकुछ सिखाने के लिए आपको दिल से शुक्रिया. आपको हमेशा याद किया जाएगा. आप हमेशा हमारे दिल में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here