Site icon Pratibimb News

लेबनान की राजधानी बेरुत में कैमिकल विस्फोट, 25 की मौत, सैकड़ों लोग घायल

pratibimb news

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। लेबनान की राजधानी में बेरुत में मंगलवार को 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट के ब्लास्ट में 73 लोगों ने जान गवाई‌। वहीं हजारों की तादात में लोग बुरी तरह घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार विस्फोट में लगभग ढाई हजार लोग घायल हुए‌। वहीं स्थानीय रेडक्रास अधिकारी ने सैकड़ों के मारे जाने की आशंका जताई है क्योंकि अभी भी मलबे में सैकड़ों लोगों की दबे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि इस साल का सबसे बड़ा विस्फोट रहा।

ये भी पढ़ें पीएम मोदी ने किया भूमिपूजन और कहा – आज पूरा भारत भावुक है सदियों का इंतजार आज समाप्त हो रहा है

बता दें कि इजरायल ने धमाके में अपना हाथ होने से इन्कार किया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि दूर-दूर तक की इमारतों में लगे शीशे टूट गए और आसपास की इमारतों की बालकनी धराशाई हो गईं। धमाके की विस्फोट की आवाज कई मील दूर तक सुनी गई। लोगों ने समझा कि भूकंप आ गया है और वे बेतहाशा भागने लगे, लेकिन जब स्थिति की जानकारी मिली तो लोग अपनों की तलाश में विस्फोट स्थल की ओर भागे।

ये भी पढ़ें भूमि पूजन हुआ संपन्न, मोहन भागवत बोले – पूरे देश में आनंद की लहर है

कुछ ही देर में घटनास्थल के आसपास हजारों लोगों की भीड़ लग गई। ऐसे में घायलों तक पहुंचने और वहां से घायलों को अस्पताल पहुंचाने के कार्य में लगी एंबुलेंस को कठिनाई का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version