Site icon Pratibimb News

अब नहीं बचेगा चीन, भारत उठा सकता है ये कदम

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच लनाव अब अपने चरम पर है, आपको बता दें बीते दिन खबर आई थी कि लद्दाक के गलवान घाटी में भारत – चीन के फौज के बीच झड़प हो गई, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए सुत्रों के अनुसार इस झड़प में चीन के भी 43 सैनिक मरे हैं. तब से दिल्ली में हाई लेवल बैठकों का दौर जारी है. अब देखने वाली बाच यह होगी की भारत इसके जवाब में क्या कार्रवाई करता है. आपको बताते चले कि सीमा विवाद को लेकर अकसर चीन और भारत की फौज आमने सामने रहती है लेकिन आज तक कभी ऐसी झड़प नहीं हुई, 1962 के बाद पहली बार ऐसी झड़प हुई है.

अब ये कदम उठा सकता है भारत

  1. चीन पर कड़ी जवाबी कार्रवाई कर सकता है भारत.
  2. चीन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दबाव बने, जो भी देश चीन के खिलाफ है वे एकजुट होकर भारत के साथ चीन के खिलाफ मोर्चा खोल दें.
  3. LAC पर चीन को उसकी ही भाषा में जवाब देना.
  4. समुद्र से चीन की घेराबंदी करे इंडियन नेवी तब दवाब में समझौते के लिए मजबूर हो जाएगा चीन.
  5. चीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की रणनीति बनाई जाए.
Exit mobile version