Site icon Pratibimb News

यूपी में भी तेजी से बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटों में आए 933 नए मामले

corona virus in india

corona virus in india

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की रफ्तार तेज है, उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 933 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और लगभग 348 लोगों को डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया है और कल कोरोना से राज्य में 24 मौतें हुई हैं.

अब उत्तर प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 8718, राज्य में अभी तक डिस्चार्ज होकर 19109 लोग अपने घर जा चुके हैं और अबतक राज्य में कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 809 हो गई है

ये भी पढ़ें 239 वैज्ञानिकों का दावा, कोरोना वाइरस का संक्रमण हवा के जरिए भी फैलता है

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 25918 लोगों का सैंपल टेस्ट किया गया था, उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 8,87,997 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में धारा 188 के अंतर्गत अब तक 85033 FIR दर्ज़ की गई हैं. और 218532 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. राज्य में अब तक 61000 वाहन सीज़ गए हैं अब तक कुल 40 करोड़ 11 लाख रु. की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई है.

ये भी पढ़ें भारत में कोरोना टेस्टिंग 1 करोड़ के हुई पार, अब तक 7 लाख लोग संक्रमित

साथ ही अवनीश अवस्थी ने बताया कि फ़ेक न्यूज़ के कुल 1698 संज्ञान में आए हैं जिसमें से पिछले 24 घंटों में 7 ट्विटर और 5 मामले फेसबुक से हैं. अब तक ट्विटर के 151,फेसबुक 114, टिकटॉक(अब बैन) के 60, व्हाट्स ऐप के 1 कुल 326 मामले ऐसे हैं जिन्हें ब्लॉक किया गया है. अब तक 50FIR जारी की जा चुकी हैं.

Exit mobile version