Site icon Pratibimb News

नहीं थम रहा भारत में कोरोना संक्रमण, लगातार बढ़ रहें हैं कोरोना के मामले

coronavirus in india

coronavirus in india

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और देश भर में कोरोना से 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,851 मामले सामने आए हैं और 273 मौतें हुई हैं, देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,26,770 हो गई है, इसमें 1,10,960 सक्रिय मामले, 1,09,462 ठीक हो चुके मामले और 6,348 मौतें शामिल हैं.

World Environment Day 2020: आखि़र क्यों बनाया जाता है, जानिए कब हुई इसकी शुरुआत

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (IMCR) के अनुसार
अब तक कुल 43,86,376 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, इनमें से 1,43,661 सैंपल का टेस्ट पिछले 24 घंटों में किया गया है.

आपको बताते चलें कि भारत में पांच चरणों में लॉकडाउन लगने के बाद अब अनलॉक 1 चल रहा है, जिसमे कंटेंटमेंट ज़ोन को छोड़ कर बाकी जगहों पर छूट दी गई है, 8 जून से सभी धार्मिक स्थल, मॉल, शॉपिंग कांप्लेक्स भी खोलने की अनुमति मिलेगी.

कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए ना करे एक ही मास्क का प्रयोग हो सकती है त्वचा और सांस लेने की समस्या

Exit mobile version