Site icon Pratibimb News

नहीं रुक रहे कोरोना मामले, आज मत्रिंयों की होगी अहम बैठक

coronavirus in india

coronavirus in india

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में कोरोना संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है, जो कि काफी चिंताजनक है, रोज रोज जो आंकड़ें आ रहे हैं वो चिंता जनक है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9987 नए मामले सामने आए हैं और 331 मौतें हुई हैं, देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 266598 हो गई है, इसमें 129917 सक्रिय मामले, 129215 ठीक हुए मामले और 7466 मौतें शामिल हैं.

वहीं आज कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूह (GoM) की एक बैठक आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होनी है.

आपको बताते चलें दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबियत खराब हुई थी उन्हें बुखार और खांसी की शिकायत थी आज अरविंद केजरीवाल का कोरोना टेस्ट भी हो सकता है. इसी के चलते दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज कोरोना की मौजूदा स्थिति पर सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी की.

Exit mobile version