Site icon Pratibimb News

Corona Virus Update : भारत में 3 लाख के पार हुई कोरोना मरीजों का संख्या.

pratibimbnews

pratibimbnews

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार मामलों का बढ़ना सरकारों के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है, हर दिन कोरोना वायरस मामलों का रिकार्ड टूट रहा है, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के बयान के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में एक दिन में 11,929 नए कोरोना मामले आए हैं और 311 मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा देखने को मिला है अब देशभर में कुल 3,20,922 कोरोना मामलों में हैं जिसमें 1,49,348 सक्रिय मामले, 1,62,379 ठीक हुए मामलो और 9195 मौतें शामिल है.

दिल्ली में भी कोरोना मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है कल दिल्ली में 2134 कोरोना मामले सामने आए थे और 57 मौतें हुईं थी, राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल मामलों की संख्या 38958 है, जिसमें 14945 ठीक हुए मामले और 22742 सक्रिय मामले हैं. मरने वालों का कुल आंकड़ा 1271 पर है.

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजस्थान में आज सुबह तक 131 नए कोरोना मामले और 4 मौतें नई हुईं. इसके साथ कुल पॉजिटिव मामले 12532 और मृत्यु की संख्या 286 हो गई.

इसी के चलते पीएम नरेंद्र मोदी 16 और 17 जून को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से और उप राज्यपालों से बैठक करने वाले हैं. आपको बता दें इतने मामलों के साथ भारत में कोरोना वायरस से प्रभावित चौथा बड़ा देश बन चुका है.

Exit mobile version