Site icon Pratibimb News

CoronaUpdate : 24 घंटे आए 13,586 केस, 336 नई मौते हुई.

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। देश भर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में लगातार कोरोना मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 13,586 नए मामले सामने आए और 336 मौतें हुईं हैं. देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,80,532 है, जिनमें 1,63,248 सक्रिय मामले, 2,04,711 हुए मामले, और 12,573 मौतें शामिल हैं.

ये भी पढ़े छत्तीसगढ़ के शहीद लाल का शव पहुंचा अपने गांव, आज होगा अंतिम संस्कार.

आपको बता दें भारत में अब लॉकडाउन लगभग खुल चुका है सारी व्यवस्था पहले की तरह चलने लगी हैं. लेकिन मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं, भारत में पिछले 14 घंटों में आज तक के सर्वाधिक 13 हज़ार नए मामले आए हैं. और 336 नई मौतें हुई है. अब भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख के करीब पहुंचने वाली है.

ये भी पढ़े हरियाणा में लगातार दूसरी बार महसूस किया गया भूकंप का झटका.

Exit mobile version