Site icon Pratibimb News

CoronaUpdate : पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29,429 सर्वाधिक मामले आए

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना वायरस

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29,429 सर्वाधिक मामले और 582 मौतें रिपोर्ट हुई. अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 9,36,181 हो गई है जिसमें 3,19,840 सक्रिय मामले, 5,92,032 ठीक हुए मामले और 24,309 मौतें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें ‘वर्ल्ड यूथ स्किल डे’ पर आज पीएम नरेंद्र मोदी युवाओं को करेंगे संबोधित

देश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार रिकॉर्ड केस सामने आ रहे हैं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के देश भर से 29 हज़ार 429 नए मामले सामने आए हैं जो अब तक के आए एक दिन में सबसे ज्यादा है, पिछल 24 घंटों में कोरोना से देश भर में 582 मौते हुई हैं.

अब देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3 लाख 19 हज़ार 840 है. देशभर में कोरोना से अबतक करीब 6 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें Breaking : CBSE आज दोपहर 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक 14 जुलाई तक कोरोना के लिए 1,24,12,664 सैंपलों का टेस्ट किया गया, जिसमें से 3,20,161 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया.

Exit mobile version