Site icon Pratibimb News

CoronaUpdate : भारत में पिछले 24 घंटों में 14,821 मामले आए और 445 मौतें हुई.

coronavirus in india

coronavirus in india

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 14,821 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 445 मौतें हुई हैं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,282 हो गई है, जिसमें 1,74,387 सक्रिय मामले, 2,37,196 ठीक मामले और 13699 मौतें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों ने गृहमंत्री अमित शाह की बढ़ाई चिंता.

देशभर में अब कोरोना के मामले 4 लाख 25 हज़ार से ज्यादा हो चुकें हैं, भारत में कोरोना मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है बढ़ते मामले सरकारों के लिए चिंता का सबब बनते जा रहे हैं बढ़ते मामलों को देख दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ने खुद कमान थाम ली है शाह लगातार बैठकें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें उत्तर प्रदेश में इस तारीख को होगी B.Ed की प्रवेश परिक्षा, पढ़ें पूरी खबर

भारत में मौत का आंकड़ा 14 हज़ार के करीब पहुंचने वाला है पिछले 24 घंटें में कोरोना के 14821 नए मामले सामने आए हैं. भारत में अबतक कोरोना से 2,37,196 लोग ठीक भी हो चुकें हैं

Exit mobile version