Site icon Pratibimb News

भक्त जल्द कर सकेंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन, इस तारिख से खुलेंगे वैष्णो देवी मंदिर के कपाट, देखें

वैष्णो देवी मंदिर

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। मंगलवार को जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 16 अगस्त को वैष्णो देवी जम्मू कश्मीर के सभी धार्मिक स्थलों के दरबार खोलने की घोषणा की है। कोरोना महामारी के चलते जम्मू कश्मीर सहित देश के सभी धार्मिक स्थल के कपाट बंद कर दिए गए थे। जिनको अब जम्मू-कश्मीर प्रशासन 16 अगस्त को खोलेगा। सूत्रों के अनुसार इसी दिन से श्रद्धालुओं की समिति संख्या माता वैष्णो देवी की यात्रा शुरू कर देगी।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राम जन्मभूमि स्थल पहुंचे

आपको बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने बताया कि 16 अगस्त, 2020 से जम्मू और कश्मीर में सभी धार्मिक स्थलों और पूजा स्थलों को खोलने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि माता वैष्णो देवी की यात्रा 19 मार्च को बंद हुई थी। वहीं, जम्मू-कश्मीर के अनलॉक-3 के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह निर्देश बुधवार से अगले आदेश तक प्रभावी माने जाएंगे। नए दिशानिर्देशों में सबसे अहम फैसला जम्मू-कश्मीर में धार्मिक स्थल खोलने को लेकर किया गया है। मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रहमण्यम की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, अगले आदेश तक धार्मिक जुलूस और धार्मिक कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं होगी। इससे जन में कोरोना वायरस फैलने का डर है।

भारत में नहीं थम रहा है कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में आए 52,509 नए मामले

Exit mobile version