Site icon Pratibimb News

कोरोना को लेकर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा – भारत में आज तक नहीं हुआ कम्यूनिटी ट्रांसमिशन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (फाइल फोटो)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 24,879 मामले सामने आए और 487 मौतें हुईं, देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,67,296 है जिसमें 2,69,789 सक्रिय मामले, 4,76,378 ठीक हुए मामले, और 21,129 मौतें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें UGC ने अंतिम वर्ष की परिक्षाओं के लिए जारी किया ब्योरा, एक क्लिक में यहां देखें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि आज हमारा रिक्वरी रेट 62.08% है, हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 2.75 प्रतिशत है, हमारा ड​बलिंग रेट 21.8 दिन है. विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में आज तक कोई कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है.

वहीं भारत सरकार ने बताया कि विश्व में पांच सबसे अधिक प्रभावित देशों की तुलना में दिखाया गया कि भारत में प्रति दस लाख की जनसंख्या पर सबसे कम केस (538) हैं और मौतें (15) हैं जबकि वै​श्विक औसत 1,453 (कोरोना वायरस के मामलों) और 68.7 (मौतों का) है.

ये भी पढ़ें विकास दुबे की मां ने कहा – सरकार जो उचित समझे वो करे,मेरे कहने से कुछ नहीं होगा

Exit mobile version