Site icon Pratibimb News

आज भारत की सरजमीन पर पहुंचेगा फायटर जेट राफेल, अंबाला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Rafale

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। फ्रांस से 5 राफेलों (Rafale) ने भारत के लिए उड़ान भरी, और UAE होते हुए आज भारत की सरजमीन पर आएगा, पूरा देश सभी 5 राफेल के स्वागत के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है, इससे पहले बारिश के आसार देखते हुए राफेल की लैंडिंग अंबाला की जगह जोधपुर में होनी थी लेकिन अभी तक सूत्रों के मुताबिक से जो जानकारी मिली है उससे अंबाला में लैंडिंग होने के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि, अभी तो एयरवेज के आसपास 4 गांव में धारा 144 लगा दी गई है, और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

आज भारतीय वायुसेना के लड़ाकू बेड़े में शामिल होंगे राफेल, बढ़ेगी ताकत

आपको बता दें कि फ्रांस से भारत आने वाले सभी पांच राफेल (Rafale) कल मंगलवार को यूएई (UAE) की धरती पर भी उतरे थे. वहीं हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि “आज हिन्दुस्तान ने एक इतिहास रचा है। फाइटर प्लेन का सरताज राफेल आज अंबाला आ रहा है, जिसका अंबाला के लोग पलकें बिछा कर उस घड़ी का इंतजार कर रहे हैं जब सभी राफेल अंबाला की धरती पर उतरेंगे। हालांकि, कोरोना के कारण लोगों को इकट्ठा नहीं किया जा सकता, नहीं तो सारा शहर इकट्ठा होकर भंगड़ा डालता, ढोल बजाता।”

Exit mobile version