Site icon Pratibimb News

फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने बच्चो पर लिखी किताब, सोशल मीडिया पर हुए जमकर ट्रोल

pratibimb news

नई दिल्ली/काजल गुप्ता। बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर करण जौहर इन दिनों अपनी फैमिली के साथ सबसे ज्यादा समय व्यतीत कर रहे है. साथ ही साथ फिल्ममेकर करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव यूजर्स में एक थे. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत और कथित नेपोटिजम कंट्रोवर्सी पर भारी विरोध के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी को कम कर दिया है बता दें कि करण जौहर ने अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. करण जौहर ने दो महीनों बाद सोशल मीडिया पर कुछ शेयर किया है. वीडियो में करण जौहर अपने बच्चों के साथ नजर आ रहे है. इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि मैने अपने बच्चों के लिए पहली किताब “द बिग थॉट्स ऑफ लिटिल लव” लिखी है. साथ ही साथ करण ने इस बुक के लिए ट्विंकल खन्ना को भी धन्यवाद दिया है.

ये भी पढ़ें सुशांत केस में लगातार फंस रही है रिया चक्रवर्ती, आज फिर पूछताछ करेगी सीबीआई

करण जौहर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आप सभी के साथ कुछ खास शेयर करने के लिए उत्साहित हूं… बच्चों के लिए मेरी पहली पिक्चर बुक The big thoughts of little LUV जल्द ही आ रही है!!!! धन्यवाद ट्विंकल खन्ना मुझे चिकी सरकार के साथ संपर्क में रखने के लिए. पिक्चर बुक juggernaut.in द्वारा प्रकाशित की जाएगी.’

जैसा कि आप सभी जानते है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से करण जौहर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. ट्रोलिंग से परेशान करण जौहर ने बीच में सोशल मीडिया से दूरी भी बना ली थी. हालांकि अब वो फिर से एक्टिव हो रहे है. लेकिन कई यूजर्स ने फिर से शुरू किया ट्रोल करना. करण के ट्वीट पर कई बड़ी हस्तियो ने तो उन्हें बधाई दी लेकिन कई यूजर्स ने करण को जमकर ट्रोल भी किया. करण जौहर की इस पोस्ट के बाट सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक ने लिखा, ‘नहीं हम देखना नहीं चाहते ’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये बुक भी नेपोटिजम प्रॉडक्ट्स की स्टोरीज से भरी होगी. नेपोटिजम प्रॉडक्ट्स के सिवाय तो कुछ पता ही नहीं है.’

ये भी पढ़ें 5 साल रिलेशनशिप के बाद की थी सगाई, फिर क्यों अलग हुए अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर

वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘आप प्लीज अपनी फैमिली को संभालिए. देश को बर्बाद करके अपने बच्चों को क्या ही सिखाओगे.’ आगे कुछ यूजर्स ने लिखा ‘आपने सुशांत को बायकॉट किया. अब लोग आपके बच्चों को बॉयकॉट करेंगे. आप नेपोटिज्म के प्रोडक्ट हैं, इसलिए आपने रियल टैलेंट को छोड़कर हमेशा नेपोटिज्म का चयन किया है. आपको शर्म आनी चाहिए.’

ये भी पढ़ें जब करीना कपूर ने कर दिया था इस एक्टर के साथ रोमांस करने से साफ इंकार, कहा – ये तो मेरे भाई जैसा है

बता दें कि करण की यह पिक्चर बुक उनके पैरेंट‍िंग एक्सपीरियंस से प्रेरित है. हालांकि करण जौहर ने इससे पहले अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘एन अनसूटेबल बॉय’ लिखी है. इस किताब में उनकी जिंदगी से जुड़ी कई बातों का खुलासा हुआ था. करण की ऑटोबायोग्राफी काफी चर्चा में रही थी.

Exit mobile version