Site icon Pratibimb News

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर, ब्रेन सर्जरी के बाद वेंटिलेटर पर हैं प्रणब मुखर्जी

Pratibimb news

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। दिल्ली के आर्मी अस्पताल में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भर्ती हैं, जहां उनकी ब्रेन सर्जरी हुई है. इस दौरान आर्मी अस्पताल ने मंगलवार को जारी बुलेटिन में बताया कि प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक है. जिसके चलते उन्हें अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया हैं.

ये भी पढ़ें भारत में कब थमेगा कोरोना संक्रमण, पिछले 24 घंटें में 53,601 नए मामले आए, 871 मौतें हुईं

बुलेटिन के मुताबिक प्रणव मुखर्जी को गंभीर हालत में 10 अगस्त 2020 को दिन में 12.07 बजे दिल्ली कैंट स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में पता चला कि उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमा हुआ है. इमर्जेंसी में सर्जरी की गई. सर्जरी के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. मेडिकल जांच में वह कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे.

ये भी पढ़ें सचिन पायलट की घर वापसी पर अशोक गहलोत ने बड़ी बात कह दी, पढ़ें पूरी खबर

इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. मगर बाद में जानकारी मिली कि पूर्व राष्ट्रपति दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति एक छोटी सी ब्रेन सर्जरी करवाने अस्पताल गए थे. जब कोरोना टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव पाए गए.

ये भी पढ़ें कैसे दोबारा कांग्रेस में आ गए पायलट जानिए, इसके पीछे की पूरी कहानी

Exit mobile version