क्या भारत में अपने चरम पर पहुंचा कोरोना, अब एक दिन में आए 78 हज़ार से ज्यादा मामले

0
366
Corona Virus in India

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में कोरोना अब अपने चरम पर पहुंचता दिख रहा है, कोरोना से केस में लगातार बढ़त हो रही है, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78,512 नए मामले सामने आए, 971 मौतें हुईं, यानि देश में हर घंटे कोरोना के 3 हज़ार से ज्यादा मामले आ रहे हैं, और प्रति मिनट 50 से अधिक नए केस भारत में आ रहे है. अगर मौतों की बात की जाए तो भारत में हर घंटे कोरोना से 40 से ज्यादा मौते हो रही है.

Unlock 4 : 7 सितंबर से चलेगी मेट्रों, और क्या-क्या खुलेगा, क्या छूट मिलेगी, पढ़ें पूरी खबर

अब देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 36,21,246 है, जिसमें 7,81,975 सक्रिय मामले, 27,74,802 ठीक हुए मामले और 64,469 मौतें शामिल हैं. देश भर में अब कोरोना के कुल मामले 36 लाख से ज्यादा हो चुके हैं, जिनमें से सक्रिय मामलों की बात की जाए तो अभी देश भर में कोरोना के 7 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, लेकिन कोरोना से देशभर में 27 लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं. अब तक भारत में कोरोना से 64 हज़ार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. भारत विश्व का तीसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश बन चुका है.

5 साल रिलेशनशिप के बाद की थी सगाई, फिर क्यों अलग हुए अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर

भारत में अब कोरोना टेस्ट भी बढ़ रहे हैं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, कल(30 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,23,07,914 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 8,46,278 सैंपल कल टेस्ट किए गए. यानि अब तक देश भर में कोरोना के 4 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here