Site icon Pratibimb News

कोरोना से बचना है तो इन चीजों का रखें ध्यान, वरना हो सकती है मुसीबत

Pratibimb News Corona

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, हर दिन 90 हजार के करीब मामले आ रहे हैं, ऐसे में सबके दिमाग में एक ही सवाल है कि आखिर कोरोना की वैक्सीन कब आएगी, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी सभी कोरोना वैक्सीन पर काम चल रहा है, कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है, कोरोना वैक्सीन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन भी कोरोना से बचाने के लिए कारगार साबित होगी कह नहीं सकते, जब तक कोरोना वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक एहतियात ही कोरोना से बचा सकते हैं, आज हम आपको कोरोना से बचने के कुछ टिप्स देंगे.

ये भी पढ़ें निया शर्मा ने अर्जुन बिजलानी के साथ ‘लहू मुंह लग गया’ पर किया हॉट डांस, अपनी अदाओं से फैंस को किया घायल

सबसे पहले कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी रखना बेहद जरूरी है, व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें.

बार बार अपने हाथों को सेनेटाइज़ करें और अपने चेहरे को न छुएं, हाथ धोते रहें.

सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें, मास्क भारत सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से लगाये.

खांसते छीकते वक़्त रुमाल का टिशू पेपर का उपयोग करें.

ऐसे इंसान जिसे, बुखार खांसी हो उसके संपर्क में न आएं.

हाथों को बार-बार धोना है और सफाई का पूरा ध्यान रखना है.

ये भी पढ़ें NCB ने सारा अली खान,श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण को भेजा समन, ड्रग्स मामले में होगी पूछताछ

अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं, इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएं जिसके लिए पौष्टिक आहार व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें.

भारत सरकार या राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करें.

Exit mobile version