Site icon Pratibimb News

नेपाली पुलिस ने की भारतीयों पर अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत कई जख्मी

नई दिल्ली/काजल गुप्ता। भारत और नेपाल के बीच इन दिनों सीमा विवाद चल रहा है. इसी बीच शुक्रवार सुबह नेपाल पुलिस के द्वारा बिहार से लगी सीमा पर भारतीय किसानों पर अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला सामने आया है. इस फायरिंग में एक भारतीय की मौत हो गई है जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं. बिहार क्षेत्र के सशस्त्र सीमा बल के आईजी के अनुसार भारत-नेपाल बॉर्डर के पास सीतामढ़ी में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये हादसा नेपाल की तरफ से हुई गोलीबारी के कारण हुआ. इस घटना के बाद से ही भारत नेपाल सीमा पर तनाव और अधिक बढ़ गया है. वही दोनों तरफ सुरक्षा बल भी तैनात कर दिए गए हैं. बता दें कि डीजी एसएसबी कुमार राजेश चंद्रा के अनुसार सुबह करीब 8:40 पर एक परिवार नेपाल जा रहा था. उन्हें नेपाली सुरक्षाकर्मियों ने बॉर्डर पर रोक दिया और वापस जाने के लिए कहा, जिससे उनमें बहस हो गई. नेपाल के सुरक्षाकर्मियों ने करीब 15 राउंड फायरिंग की, जिसमें 3 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई.

मृतक की पहचान जानकी नगर टोला लालबंदी निवासी नागेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार के रूप में हुई है. वहीं, विनोद राम के पुत्र उमेश राम व सहोरवा निवासी बिंदेश्वर शर्मा के पुत्र उदय शर्मा घायल हैं. एपीएफ ने बॉर्डर इलाके से एक व्यक्ति को बंधक भी बना लिया है। जिस व्यक्ति को बंधक बनाया गया है उसकी पहचान जानकी नगर निवासी लगन राय के रूप में हुई है. बिगड़ते माहौल को देखते हुए डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने पुलिस व एसएसबी के अधिकारियों को बॉर्डर के हालात पर नजर रखने को कहा है.

Exit mobile version