Site icon Pratibimb News

Nikita Murder Case : आरोपी तौसीफ़ का ABVP Bareilly ने फूंका पुतला, ‘निकीता के हत्यारों को फांसी दो’ के लगाए नारे

Nikita Murder Case

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। Nikita Murder Case : हरियाणा के बल्लभगढ़ में दिन दहाड़े निकिता तोमर हत्याकाड़ ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. एक लड़की को प्रेम जाल में फंसाने और धर्म परिवर्तन कर विवाह करने में नाकाम होने पर आरोपी तौसीफ़ ख़ान नामक युवक ने सरेआम सड़क पर निकिता की गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद आमजन मानस में रोष उमड़ पड़ा है और आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई को लेकर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन जारी है. इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरेली महानगर द्वारा, शहर के नॉवेल्टी चौराहा से पटेल चौक तक रोष व्यक्त करते हुए आरोपी तौसीफ़ ख़ान का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने ‘निकीता के हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो’ के नारे लगाए.

ये भी पढ़ें Bihar Election 2020 : बिहार के मुजफ्फरपुर पर गरजे पीएम मोदी, विपक्ष को आडे़ हाथों लिया

https://www.pratibimbnews.com/wp-content/uploads/2020/11/WhatsApp-Video-2020-10-31-at-22.32.16.mp4
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरेली

छात्र समुदाय के विरोध प्रर्दशन के दौरान महानगर मंत्री गौरव यादव ने कहा कि “अभाविप सरकार व प्रशासन से आरोपी युवक पर जल्द से जल्द कार्यवाही व फाँसी की मांग करती है” वही विरोध प्रर्दशन में मौजूद महात्मा ज्योतिबा फुले विवि इकाई मंत्री अनीशा कठेरिया ने कहा कि, “ऐसे लोगो को कठोरतम दंड मिले जो समाज मे महिलाओं के लिए घिनौनी सोच रखने वाले लोगो के लिये उदाहरण बने जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो”. इस विरोध पर्दशन के दौरान महानगर विस्तारक आकाश, विभाग सह संयोजक योगेश पंडित, सपना चौहान, हर्ष अग्रवाल, कमल गुप्ता,अनिल गंगवार,पवन राजपूत, सौरभ सोनकर,अमन तोमर,अंकित यादव,अनिकेत शर्मा,रजत प्रताप ,प्रतीक मिश्रा, मोनू गंगवार व राजन सक्सेना आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

https://www.pratibimbnews.com/wp-content/uploads/2020/11/WhatsApp-Video-2020-10-31-at-22.32.25-1.mp4
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरेली

ये भी पढ़ें Bihar Election 2020 : जेपी नड्डा का विपक्ष पर हमला , कहा- मोदी है तो मुमकिन है

आपको बता दें कि इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मुख्य आरोपी तौसीफ़ समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही परिवार के सभी सदस्यों को पुलिस सुरक्षा दे दी गई है. वहीं पुलिस अधिकारियों का दावा है कि इस मामले में 12 दिनों के अंदर चार्जशीट फाइल कर दी जाएगी.

Exit mobile version