Site icon Pratibimb News

अब एक दिन में आए 97 हज़ार मामले और 1132 मौतें, कुल मामलों की संख्या 51 लाख के पार

pratibimb news

pratibimb news

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है अब हर दिन करीब 1लाख केस हमारे सामने आ रहे हैं, भारत में कोरोना वायरस काफी तेजी से बढ़ रहा है अब भारत ब्राजील को पीछे कर कोरोना संक्रमण के मामले में नंबर 2 पर आ चुका है, कोरोना संक्रमण के मामल में पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे पर भारत और तीसरे नंबर पर ब्राजील है। दुनिया में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका, भारत और ब्राजील हैं. इन तीन देशों में ही दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना मरीज आए हैं और सबसे ज्यादा मौत भी हुई है.

ये भी पढ़ें क्या भारत में अपने चरम पर पहुंचा कोरोना, अब एक दिन में आए 78 हज़ार से ज्यादा मामले

भारत में कोरोना की टेस्टिंग लगातार तेजी से की जा रही है भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक कल (16 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 6,05,65,728 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,36,613 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 97,894 नए कोरोना मामले सामने आए और 1,132 मौतें हुई हैं, देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 51,18,254 हो गई है जिसमें 10,09,976 सक्रिय मामले, 40,25,080 ठीकहुए मामले और 83,198 मौतें शामिल हैं।

ये भी पढ़ें जनवरी 2021 तक भारत में आ सकती है कोरोना वैक्सीन, कितने की मिलेगी, कैसे मिलेगी, यहां जाने

भारत में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 51 लाख से ज्यादा हो चुकी है, अब देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10 से ज्यादा है. मौतों की बात की जाए तो भारत में कोरोना से अब तक 83 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें Happy Birthday Narendra Modi : पीएम मोदी के 70वें बर्थ डे पर बधाई देने वालों का लगा तांता, देखिए किसने क्या लिखा

दुनियाभर में कोरोना की स्तिथि की बात करें तो वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 25 हजार लोग कोरोना संक्रमित मामले आ चुके हैं, इसमें से 9 लाख 44 हजार 707 लोग कोरोना के कारण मर चुके हैं, और 2 करोड़ 17 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं. अब पूरी दुनिया में 72 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

Exit mobile version