Site icon Pratibimb News

अब दिल्ली में कोरोना टेस्ट कराना हुआ सस्ता, गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए कई सख्त नियम

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना केसेज बढ़ने पर अब गृह मंत्रालय एक्शन में आया है। बता दें मुम्बई के बाद दिल्ली ही सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित है। इस पर अमित शाह ने एक अहम बैठक की जिसमें अरविंद केजरीवाल और जिलों के डीएम और डीसी ने भी भाग लिया। इस बैठक में गृहमंत्री ने निर्देश दिए कि अब दिल्ली में केन्द्र और राज्य सरकार दोनों एक यूनिट की तरह काम करेगा। कोरोना से लडने के लिए गृहमंत्री ने ये भी कहा कि अब से दिल्ली और एनसीआर में कोरोना टेस्ट सिर्फ 2400 में होंगे और टेस्टिंग के लिए एंटीजेट पद्धति को इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें सिर्फ आधे घंटे में कोरोना टेस्ट का रिजल्ट सामने होगा। पहले कोरोना टेस्ट 4500 में होता था जिसके कारण बहुत लोग टेस्ट कराने में असमर्थ होते थे पर अब यह चिंता भी दूर हो गई है अब सभी आसानी से अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं।

दिन प्रतिदिन बढ़ता कोरोना केन्द्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ाए जा रहा है और इतने प्रयासों के बाद भी वाइरस की चेन टूट ही नहीं रही है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है। पर इन सभी के बीच संक्रमण का खतरा अभी भी देश से टला नहीं है। इन सभी चीजों के चलते देश की अर्थव्यवस्था डामाडोल हो गई है पर मजबूरन सरकार को तब सख्ती दिखानी पड़ती है जब हालात बेकाबू होने लगते हैं।

Exit mobile version