Site icon Pratibimb News

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कोरोना वॉरियर्स किया नमन, जानें बड़ी बातें

PM Modi salutes Corona Warriors on Independence Day

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। आज देश 74वां स्वतंत्रता दिवस बना रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया, पीएम ने कहा, आज जो हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, उसके पीछे मां भारती के लाखों बेटे-बेटियों का त्याग, बलिदान और मां भारती को आज़ाद कराने के लिए समर्पण है, आज ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों का, आज़ादी के वीरों का, वीर शहीदों का नमन करने का ये पर्व है, कोरोना के समय में कोरोना वॉरियर्स जैसे- डॉक्टर्स, नर्से, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी इत्यादि लोगों को मैं आज नमन करता हूं.

पीएम मोदी ने बताया भारत में कब बनेगी कोरोना की वैक्सीन, पढ़ें पूरी खबर

पीएम ने आगे कहा, आज़ादी का पर्व हमारे लिए आज़ादी के वीरों को याद करके नए संकल्पों की ऊर्जा का एक अवसर होता है, ये हमारे लिए नई उमंग, उत्साह और प्रेरणा लेकर आता है, अगला आज़ादी का पर्व जब हम मनाएंगे, तब हम 75 वें वर्ष में प्रवेश करेंगे, तो ये हमारे लिए बहुत बड़ा अवसर है, गुलामी के इतने लंबे कालखंड में कोई भी पल ऐसा नहीं था कि आज़ादी की इच्छा को लेकर के किसी ने प्रयास, जंग, त्याग न किया हो, एक प्रकार से जवानी जेलों में खपा दी। ऐसे वीरों को हम नमन करते हैं.

मोदी सरकार की इस योजना से सिर्फ 2 रुपये निवेश पर पाएं हर साल 36000 रुपये, जाने कैसे

Exit mobile version