Site icon Pratibimb News

उत्तराखंड में कोरोना छुपाने वालो पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई

Pratibimb News

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड टेस्टिंग तेजी से बढ़ाई जाए और कोविड अस्पतालों में प्रत्येक बेड के साथ ऑक्सीजन सिलेण्डर की भी व्यवस्था की जाए.

आप भी हैं दुबलेपन का शिकार तो करें ये अचुक उपाय, तुरन्त होगा फायदा

मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो लोग राज्य से अन्य राज्यों में जा रहे हैं या अन्य राज्यों से आ रहे हैं, कोई गलत जानकारी दे रहे हैं या सच्चाई छिपा रहे हैं, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए और हाई रिस्क ऐरिया से आने वाले सभी लोगों की सैंपलिंग की जाए.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हुआ कोरोना

गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है, उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 272 नए मामले सामने आए है, जिनमें से सबसे ज्यादा 90 मामले ऊधमसिंह नगर से हैं. राज्य में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 5717 हो गई है, जबकि 3441 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं, उत्तराखंड में अब कोरोना के 2176 मामले एक्टिव हैं, जबकि अबतक कोरोना से राज्य में 62 लोगों की मौत हो चुकी है.

Exit mobile version