Site icon Pratibimb News

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी श्रीहरन ने आत्महत्या करने की कोशिश की

Pratibimb News

नई दिल्ली/ दीक्षा शर्मा। भारतीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी श्रीहरन ने सोमवार रात आत्महत्या की कोशिश की है. उनके वकील द्वारा पता चला कि नलिनी बीती रात आत्महत्या की कोशिश की. बता दें कि नलिनी पिछले 29 वर्षों से जेल में बंद है. उनके वकील ने बताया कि बीते 29 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ जब नलिनी ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. उनके वकील ने बताया की नलिनी का जेल के भीतर दूसरे कैदी से झगड़ा हुआ था. आपको बता दें कि नलिनी के पति भी राजीव गांधी की हत्या के दोषी हैं और वो भी जेल में बंद हैं.

Pratibimb News

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के लिए सात लोगों को दोषी ठहराया गया था, जिसमे नलिनी और उनके पति भी शामिल हैं. राजीव गांधी श्रीपेरुंबदूर में चुनावी रैली में हिस्सा लेने के लिए यहां गए थे, इसी दौरान उनकी सुसाइड बॉम्ब से हत्या कर दी गई थी.इसके बाद दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी, लेकिन बाद में इसे उम्र कैद में बदल दिया गया.

Pratibimb News

Exit mobile version