Site icon Pratibimb News

सचिन पायलट पर जमकर बरसे कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल कहा – हमें मालूम है आप CM बनना चाहते थे

Pratibimb News

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। राजस्थान सियासी उठापटक अभी थमा नहीं है, आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है, इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा, मैं समझता हूं कि पिछले कुछ सालों में लोकतंत्र की परिभाषा बदली है, आज लोकतंत्र की परिभाषा में राज्यपाल सरकारों की सलाह नहीं लेंगे, वो कहीं और से सलाह लेंगे. और देश में चुनी गई सरकारों को गिराने में राज्यपाल मदद भी करेंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए

कपिल सिब्बल ने कहा, सचिन पायलट साहब चाहते क्या हैं? आप मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो बताइए,कुछ और चाहते हैं तो बताइए, विरोध किस बात का है? हरियाणा में जाकर क्यों बैठे हो? इतनी छोटी उम्र में आपको इतना कुछ मिल गया, कांग्रेस पार्टी में इतनी छोटी उम्र में शायद ही किसी को मिला हो.

गर्मियों में दमकती त्वचा के लिए ये घरेलू स्क्रब हैं सबसे फायदेमंद

उन्होंने आगे कहा, आप और क्या चाहते हो? भाजपा ज्वाइन नहीं करना चाहते तो बता दीजिए या अपना दल बनाना चाहते हैं तो बता दीजिए, हमें मालूम है आप CM बनना चाहते थे, आप खुद कहते हैं कि आपके पास 20 MLA हैं शायद 30हो जाएं. राजस्थान में कांग्रेस की संख्या 100 से ज़्यादा है तो आप CM कैसे बन सकते हैं.

Exit mobile version