Site icon Pratibimb News

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन को संबोधित किया

प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन संबोधित करते हुए

प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन संबोधित करते हुए

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। आज प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम ने कहा सबसे पहले मैं यूरोप में कोरोना वायरस के कारण हुई क्षति के लिए संवेदना प्रकट करता हूँ. आप की तरह मैं भी भारत और EU के सम्बन्धों को और विस्तृत और गहरा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ.

ये भी पढ़ें PM Narendra Modi ने आज केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की

पीएम ने कहा भारत और EU ‘नेचुरल पार्टनर’ हैं. हमारी साझेदारी विश्व में शांति और स्थिरता के लिए भी उपयोगी है. यह वास्तविकता आज की वैश्विक स्थिति में और भी स्पष्ट हो गयी है. तत्कालीन चुनौतियों के अलावा जलवायु परिवर्तन जैसे दीर्घकालिक चुनौतियां भी हम दोनों के लिए ही प्राथमिकता हैं, भारत में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के हमारे प्रयत्नों में हम यूरोप के निवेश और प्रौद्योगिकी को आमंत्रित करते हैं.

ये भी पढ़ें Rajasthan Politics : कांग्रेस ने सचिन पायलट को वापस बुलाया

पीएम मोदी ने कहा मैं आशा करता हूँ कि इस वर्चुअल समिट के माध्यम से हमारे सम्बन्धों को गति मिलेगी. मैं आपसे बात करने के इस अवसर के लिए पुनः प्रसन्नता व्यक्त करता हूँ.

Exit mobile version