Site icon Pratibimb News

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमाला कहा, मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं

राहुल गांधी

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी को चीन को लेकर घेरने की कोशिश करते हैं, अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वीडियो जारी कर केंद्र सरकार सवाल करते नजर आते हैं. आज राहुल गांधी ने एक ट्वीट पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा,

मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं,

  1. नोटबंदी
  2. GST
  3. कोरोना महामारी में दुर्व्यवस्था
  4. अर्थव्यवस्था और रोज़गार का सत्यानाश

उनके पूँजीवादी मीडिया ने एक मायाजाल रचा है, ये भ्रम जल्द ही टूटेगा”

ये भी पढ़ें भूमि पूजन से पहले, पुजारी प्रदाप दास और राम जन्म भूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

इससे पहले राफेल के बारे में ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा था कि, रफ़ाल विमान के लिए IAF को बधाई,

लेकिन क्या सरकार इन सवालों के जवाब देगी

1) प्रत्येक विमान की क़ीमत ₹526 करोड़ की बजाए ₹1670 करोड़ क्यों दी गयी?

2) 126 की बजाए सिर्फ़ 36 विमान ही क्यों ख़रीदे?

3) HAL की बजाए दिवालिया अनिल को ₹30,000 करोड़ का कांट्रैक्ट क्यों दिया गया?

ये भी पढ़ें अरवींद केजरीवाल ने दी दिल्लीवासियों को राहत, डीजल किया 8 रूपए सस्ता

इससे पहले भी राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर नौकरियों को लेकर सवाल खड़े किए थे, उन्होंने कहा, ”नौकरी छीन ली, जमा पूँजी हड़प ली, बीमारी भी फैलने से नहीं रोक पाए…

मगर वो शानदार झूठे सपने दिखाते हैं”

Exit mobile version