Site icon Pratibimb News

35 सांसदों के साथ हाथरस जाने की तैयारी में राहुल-प्रियंका

pratibimb news

pratibimb news

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। हाथरस गैंगरेप मामले पर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. देश के अलग अलग हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं इस मामले पर सियासत भी अपने चरम पर पहुंच गई है. हाथरस गैंगरेप पीड़िता के शव को रातों रात जलाने और प्रशासन की कमी को लेकर विपक्ष लगातार योगी सरकार पर तरह तरह के सवाल उठा रहा है. इस बीच आज फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 35 सांसदों के साथ हाथरस जाने का ऐलान किया है. वहीं यूपी पुलिस ने नोएडा बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हाथरस जाने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया था. जिस दौरान राहुल गांधी के साथ हुई धक्का मुक्की में वो जमीन पर गिर गए थे. जिसके बाद पुलिस ने राहुल और प्रियंका को हिरासत में ले लिया था और बाद में छोड़ दिया था.

गौरतलब है कि तथाकथित हाथरस गैंगरेप पीड़िता की 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी.

Exit mobile version