Site icon Pratibimb News

नवंबर महीने में कर सकते हैं रजनीकांत अपनी पार्टी का ऐलान

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। साउथ की फिल्मों से निकल कर अब राजनीति के गलियारों में भी सुपरस्टार रजनीकांत घूमने लगे हैं। बता दें रजनीकांत ने कहा है कि वे नवंबर महीने में अपनी पार्टी को लॉन्च करेंगे। हालांकि सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि वह अपनी पार्टी को अगस्त में लॉन्च करने वाले थे, पर कोरोना वायरस के चलते उन्हें अपनी पार्टी की लॉन्चिंग का समय आगे बढ़ाना पड़ा।

ये भी पढ़ें बैंगलुरू : अब जल्द ही होगा बिना लक्षण वाले रोगियों का इलाज, बनेगा मेगा कोविड केयर सेंटर

चेन्नई के पूर्व डिप्टी सीएम और उनके सहयोगी कराटे त्यागराजन ने कहा कि डीएमके (DMK) के प्रमुख एम.के स्टालिन अब राजनीति के रेस में कहीं खड़े नहीं होते। हालांकि, स्टालिन और उसके बेटे के साथ हुए दुर्व्यवहार पर रजनीकांत ने बहुत खेद जताया है, और उन्होंने कई बार अपने ट्वीट और भाषणों में इसका जिक्र भी किया। त्यागराजन के मुताबिक इस बार के विधानसभा चुनावों में रजनीकांत और के पलानीस्वामी के बीच मुकाबला हो सकता है। त्यागराजन के हिसाब से डीएमके (DMK) के प्रमुख एम.के स्टालिन की राजनीति का अब अंत हो चुका है।

Exit mobile version