Site icon Pratibimb News

Raksha Bandhan 2020: राखी का शुभ मुहूर्त जाने, ये है राखी बांधने का सबसे अच्छा समय

Raksha Bandhan 2020

नई दिल्ली/ दीक्षा शर्मा। रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहन के प्रेम को दर्शाता है. वैसे रक्षा बंधन की बात की जाए तो भविष्य पुराण के अनुसार यह कहा जाता है कि रक्षा बंधन भाई बहन का पर्व नहीं बल्कि विजय प्राप्ति के लिए किया गया बंधन है. यह तो हम सभी जानते है कि इस साल का रक्षा बंधन 3 अगस्त को मनाया जाएगा. लेकिन आपको यह भी बता दें कि इस दिन भगवान शिव सबसे प्रिय मास सावन का भी आखिरी सोमवार है. राखी का पावन त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन आता है.

Raksha Bandhan 2020 : रक्षाबंधन के मौके पर दिल्ली में चलेंगी सभी DTC बसें

शुभ मुहूर्त

मान्यताओं के मुताबिक भद्रा काल का वक़्त रक्षा बंधन के लिए निषिद्ध माना जाता है. शास्त्रों में कहा गया है कि किसी भी शुभ कार्य को भद्रा के समय नहीं करना चाहिए. लेकिन इस साल बहनें अपने भाइयों को पूरे दिन राखी बांध सकती है. इस रक्षा बंधन भद्रा काल सुबह 9:28AM पर ही समाप्त हो जाएगा. आपको बता दें कि वैसे तो बहनें अपने भाइयों को पूरे दिन बांध सकती है लेकिन सबसे शुभ मुहूर्त की बात करें तो वह दोपहर 01:48 PM से 04:29 PM तक रहेगा. इसके अलावा दूसरा शुभ मुहूर्त 07:10 PM से 09:17 PM तक का है.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54,736 मामले सामने आए

Exit mobile version