Site icon Pratibimb News

RBI का ग्राहकों को झटका, अब नहीं खोल सकेंगे चालू खाता, पढ़े पूरी खबर

reserve bank of india

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। आरबीआई ने ग्राहकों को झटका देते हुए बड़ा कदम उठाया है, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने उन ग्राहकों के लिए चालू खाता खोलने पर रोक लगा दी है, जिन्होंने नकद कर्ज लिया था या ओवर ड्राफ्ट की सुविधा ली हुई थी. अब रिजर्व बैंक ने इस पर नाराजगी दिखाई है, और चालू खाता खोलने पर रोक लगा दी है.

सुशांत और अंकिता की वास्टएप चैट सीज, हो सकता है बड़ा खुलासा, देखें क्या है पूरा मामला

एक अधिसूचना जारी कर रिजर्व बैंक ने कहा कि, नया खाता खोलने के बजाय सभी लेनदेन नकद या ओवरड्राफ्ट खाते के जरिए होना चाहिए. लेकिन आरबीआई ने इसके पीछे ज्यादा जानकारी अभी नहीं दी है. मालूम हो कि पीएमसी सहकारी बैंक घोटला मामले में भी इसी तरह की बातें सामने आई थी, 4000 हज़ार करोड़ के इस घोटाले में कई खाते खोले जाने के बारे में पचा चला था, अब आईबीआई के इस फैसले से इन सब चीजों में अकुश लग सकता है.

महेश भट्ट का विवादों से है पुराना नाता, अपनी बेटी के होठों पर कर लिया था किस, देखें तस्वीरें

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि, कर्ज अनुशासन के लिए उपयुक्त कदम उठाना जरूरी है, कर्जदारों द्वारा कई खातों के उपयोग को लेकर चिंता जाहिर की है इसे देखते हुए बैंको से कर्ज लेने वाले कर्जदारों द्वारा ऐसे खाते खोलने को लेकर जरूरी कदम उठाये जाने जरूरी है.

Exit mobile version