Site icon Pratibimb News

दमदार बैचरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च हुआ Red Mi note 9 pro, जाने कीमत

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। Red Mi note 9 pro : अगर आपको भी रेडमी के फोन पसंद आते हैं तो, red mi ने भारत में अपना एक फोन Red Mi note 9 pro लॉन्च कर दिया है, Red Mi note 9 pro इस फोन में स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर लगा हुआ है उसमें 18 वॉट का आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, और कई खासियत हैं इस फोन में आइए जानते हैं इस फोन के बारे में.

डिसप्ले/प्रोसेसर

फोन की डिस्प्ले की बात करें तो रेडमी नोट 9 प्रो में 6.67 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया हुआ है. रेडमी नोट 9 प्रो में प्रोसेसर की बात करें तो स्पीड और मल्टी टास्किंग के लिए इस फोन में 2.3 गीगा हर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 730g प्रोसेसर लगा हुआ है, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 618 जीपीयू है.

स्टोरेज/बैटरी

इस फोन में आपको 6 जीबी रैम और 128GB स्टोरेज आपको मिल सकती है,ड्यूल सिम वाले इस फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512gb तक बढ़ाया जा सकता है. फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें पावरफुल बैटरी मिलती है Red Mi note 9 pro की बैटरी 5020 mAh की है.

कीमत

कीमत की बात करें तो Red Mi note 9 pro स्माटफोन दो वैरियंट में हमको मिलता हैं पहला 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज इस वेरिएंट की कीमत है ₹13999, दूसरा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹16999 है.

कैमरे

Red Mi note 9 pro में कैमरे की अगर बात करें तो इसमें चार कैमरे दिए गए हैं जिसमें आपको 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा इसी के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मिलता है सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.

Exit mobile version