Site icon Pratibimb News

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल ने बदली एकता की ज़िन्दगी, पूरे हुए आज 20 साल

नई दिल्ली/काजल गुप्ता। बहुत से लोग टीवी सीरियल्स के बहुत शौकीन होते है. हालांकि कुछ लोग नहीं भी होते लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि टीवी पर आने वाला शो “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” को तो आपने कभी ना कभी देखा ही होगा. क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल से ही एकता कपूर टीवी सीरियल्स की क्वीन बनीं है. आपको बता दे कि “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” सीरियल ने आज 20 साल पूरे कर लिए है. इस मौके पर शो की मेकर एकता कपूर ने सीरियल से जुड़ी यादों को साझा किया.

ये भी पढ़ें गलवान घाटी मे शहीद सैनिकों के पराक्रम पर अजय देवगन ने किया फिल्म बनाने का ऐलान

एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक 3 साल पुरानी वीडियो शेयर की है. ये वीडियो उस समय की है जब “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” ने 3 साल और 1000 एपिसोड पूरे किए थे. एकता ने अपनी पुरानी वीडियो शेयर करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया. एकता ने शो में लीड रोल निभाने वाली और फिलहाल कैबिनेट मंत्री के पद पर तैनात स्मृति ईरानी को भी खासतौर पर शुक्रिया कहा.

एकता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “मुझे याद है मैंने पढ़ा था कि जब गुजरात में भूकंप आया तो लोगों ने किस तरह से अपने टीवी सेट घर के बाहर रखे थे और फिर इस शो को देखा था. मेरे लिए उससे ज्यादा नम्र करने वाला क्षण नहीं आया. हमारे लिए भेजे गए सभी तरह के प्यार के लिए आपका धन्यवाद.

एकता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “क्योंकि सास भी कभी बहू थी के 20 साल ! मुझे याद है मैं नर्वस थी और समीर सर और तरुण के सामने क्योंकि… के बारे में बात कर रही थी. उनसे कह रही थी कि सास बहू का ड्रामा काम कर सकता है और हम इसे एक लाख रुपये में करने के लिए भी तैयार थे. ऐसा कभी नहीं हुआ कि एक चैनल ने भाव किए हो और इतना पैसा दिया हो क्योंकि वो बेहतर गुणवत्ता चाहते थे लेकिन उस चैनल को पूरा विश्वास था जो हमने पूरा किया. क्योंकि सास भी कभी बहू थी के 20 साल ! एक ऐसा शो जिसने मेरी जिंदगी बदल दी। बाद में उसकी लोकप्रियता और दुनिया भर में इसकी पहुंच के कारण इसे भारत के सॉफ्ट राजदूत की तरह प्रस्तुत किया गया.

स्मृति ईरानी ने भी सीरियल के 20 साल पूरे होने पर पुरानी यादों का पिटारा खोला और पहला सीन याद करते हुए बताया कि वो कितनी नर्वस थी. इसके बाद स्मृति ने भी सभी का शुक्रिया अदा किया.

Exit mobile version