Site icon Pratibimb News

संजू बाबा को हुआ कैंसर, इलाज के लिए जाएंगे अमेरिका फैंस से कहा-मैं जल्दी ही लौटूंगा

Sanju Baba gets cancer

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता को संजय दत्त (Sanjay Dutt) को लंग का कैंसर होने की खबर सामने आई है, 8 अगस्त को संजय दत्त को सांस की समस्या को लेकर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, हालांकि 10 को उनको डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन अब रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि संजय दत्त का फैफड़ों का 3 स्टेज का कैसर है इसके इलाज के लिए वह जल्द अमेरिका जाने वाले हैं.

रूस ने बनाई पहली कोरोना वैक्सीन, क्या अब खत्म हो जाएगा कोरोना?, पढ़ें पूरी खबर

संजय दत्त पिछले दिनों सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे, उनके फेफड़ों में पानी भर गया था, उसे निकाला गया फिर टेस्ट के बाद पता चला कि उन्हें स्टेज 3 का कैंसर है, अस्पताल से वापस लौटने के बाद उन्होंने घोषणा कर दी है कि वे पूरी तरह से ठीक नहीं है और उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है. उन्होंने इसके बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट के सहारे बताया कि वे काम से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘दोस्तों, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मैं शॉर्ट ब्रेक ले रहा हूं. मेरे दोस्त और परिवार के लोग मेरे साथ हैं और मैं चाहता हूं कि मेरे चाहने वाले परेशान न हों और बेकार की कयासबाजी भी न करें. आप लोगों के प्यार और दुआओं के साथ मैं जल्दी ही लौटूंगा.

बीजेपी सासंद अनंत कुमार हेगड़े ने दिया विवादित बयान कहा- BSNL कर्मचारी देशद्रोही हैं, निकाल दिया जाएगा

Exit mobile version