Site icon Pratibimb News

Shushant suicide case: पीएम मोदी को मिली सुब्रमण्‍यम स्वामी की चिट्ठी, ऐक्‍शन का इंतज़ार

shushant suicide case

नई दिल्ली/दीक्षा शर्मा। सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या किए हुए लगभग 42 दिन बीत चुके हैं और उनकी मौत की सीबीआई जांच को लेकर मांग भी बढ़ती जा रही है. उसी को लेकर बीते दिनों पूर्व सांसद पप्‍पू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को CBI जांच के लिए चिट्ठी लिखी थी. इसके जवाब में अमित शाह ने लिखा कि मामला संबंध‍ित मंत्रालय को भेज दिया गया है. वहीं अब सीबीआई जांच को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी की चिट्ठी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच गई है. और कहा जा रहा है कि अब जल्द ही सुशांत सिंह राजपूत की sucide case की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें Kargil Vijay Diwas : मन की बात में बोले पीएम – पाकिस्तान ने पीठ में छुरा घोंपने की कोशिश की, पढ़ें बड़ी बातें

आपको बता दें कि सुब्रमण्‍यम स्‍वामी और दिल्‍ली के वकील ईशकरण भंडारी सुशांत मामले के हर पहलू पर नजर बनाए हुए हैं. ईशकरण भंडारी ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘पीएम मोदी ने सुब्रमण्‍यम स्‍वामी की उस चिट्ठी को स्‍वीकार कर दिया है, जिसमें उन्‍होंने सुशांत राजपून की रहस्‍यमई मौत की सीबीआई जांच की मांग की है.’

ये भी पढ़ें Kargil Vijay Diwas पर बोले पीएम मोदी, कहा – उनकी वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती है

दरअसल, बीते महीने 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्‍थ‍ित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. डॉक्टर के मुताबिक कहा गया था कि सुशांत लंबे समय से डिप्रेशन के शिकार थे. बता दें कि मुंबई पुलिस इस मामले में लगातार जांच कर रही है और अभी तक 40 से अध‍िक लोगों से पूछताछ हो चुकी है.

ये भी पढ़ें Kargil Vijay Diwas 2020 पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के जवानों को किया याद

Exit mobile version