Site icon Pratibimb News

खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020 की समिति का किया गठन

खेल मंत्रालय

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। खेल मंत्रालय ने भारतीय युवा मामले और खेल जगत के दिग्गजों को पुरस्कृत करने के लिए एक समिति का गठन किया है जो 2020 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के अधिकारी खिलाड़ियों का चयन करेगी। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में जैसे राजीव गांधी खेल रत्न द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार अर्जुन अवॉर्ड राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार और मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार के लिए सही खिलाड़ी व कोच का चयन करेंगें। इसी कमेटी की सिफारिश से उन खिलाड़ियों और कोशिश को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

रक्षा मंत्रालय ने वेब सीरीज में सेना संबंधी आपत्तिजनक दृश्य दिखाने पर रोक लगाने की मांग की

खेल मंत्रालय ने इस कमेटी का चेयनपर्सन सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस मुकुंदकम शर्मा को बनाया है। वहीं इस कमेटी के अन्य सदस्यों में खेल जगह से जुड़ी कई हस्तियों को शामिल किया गया है। इसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, भारतीय हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह, टेबल टेनिस खिलाड़ी मोनालिसा बरुआ मेहता, पारा-एथलीट दीपा मलिक, बॉक्सर वेंकटेशन देवराजन को शामिल किया गया है। इनके अलावा इस कमेटी में खेल पत्रकार आलोक सिन्हा व नीरू भाटिया को भी शामिल किया गया है। वहीं साई के डायरेक्टर जनरल श्री संदीप प्रधान, एलएस सिंह के अलावा स्पोर्ट्स डेवलपमेंट के ज्वाइंट सेक्रेटरी राजेश राजागोपालन भी शामिल हैं।

काल का तांडव, पंजाब में जहरीली शराब पीने से अबतक 62 लोगों की मौत

Exit mobile version