Site icon Pratibimb News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, CA के छात्रों को मिलेगी ये छूटें

Pratibimb news

Supreme Court of India

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। 29 जुलाई से देश में CA की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। कोरोना वाइरस के चलते बहुत से लोग पीड़ित हैं तो बहुत से कंटेनमेंट जोन में। इसके चलते बहुत से परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे कि नहीं इसका अभी कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला लिया है कि “CA की परीक्षा में जो छात्र इस बार बैठने में असमर्थ होंगे उन्हें Opt Out Case माना जाएगा, बशर्ते उन्होंने Opt Out का ऑप्शन न भी चुना हो। कोरोना की वजह से अगर कोई CA छात्र अगर परीक्षा नहीं दे सकेगा तो उसे दोबारा मौका मिलेगा।”

ये भी पढ़ें गलवान घाटी में ऑरेंज अलर्ट पर भारतीय सेनाएं, चीन को जवाब देने की पूरी तैयारी

सुप्रीम कोर्ट ने ICAI को आदेश दिया कि बहुत से परीक्षार्थियों ने परीक्षा की तैयारी की होगी लेकिन परीक्षा से पहले उनका कंटेनमेंट जोन में जाना हो सकता है जिससे वह परीक्षा देने में असमर्थ होंगे, इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए इस फ़ैसले का लागू होना अनिवार्य है। कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए हमें बहुत से नियमों में बदलाव लाना पड़ रहा है पर इसमें जनहित है इसलिए हमें इसका पालन जरूर करना चाहिए। बता दें इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की जून सेशन के लिए होने वाली सीए की परीक्षा 29 जुलाई को आयोजित होनी है।

ये भी पढ़ें नेपाल के पीएम का आरोप – मेरी सरकार गिराने की साज़िश रच रहा है भारत

Exit mobile version