Site icon Pratibimb News

Surya Grahan : चमकती अंगूठी की तरह नजर आएगा ये सूर्य ग्रहण

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। साल का सबसे बड़ा दिन यानी 21 जून 2020 को सूर्य ग्रहण लगना शुरू हो गया है. सूर्य ग्रहण सुबह 09.15 बजे से शुरू होकर दोपहर 03.04 मिनट पर खत्म होगा. ये सूर्य ग्रहण 05 घंटे 49 मिनट तक यानी करीब 6 घंटे का रहेगा. इस सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) में ग्रहों के संयोग से कई परिणाम देखने को मिल सकते हैं. बताया जा रहा है कि 25 साल बाद वलायाकार यानी अंगूठी की तरह दिखने वाला ग्रहण लगा है. आज के सूर्य ग्रहण के दौरान भारत के कई शहरों में आसमान में सूर्य का घेरा एक चमकती अंगूठी की तरह नजर आएगा. बता दें कि इससे पहले वर्ष 1995 में इस तरह का ग्रहण देखा गया था. ज्योतिषों की मानें तो महामारी के दौर में लगने वाला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) काफी अशुभ है. ये न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में रोग और महामारी वाला ग्रहण साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें Surya Grahan : किस शहर में कितने बजे से दिखेगा सू्र्य ग्रहण जानिए

चमकती अंगूठी की तरह दिखेगा सूर्य

हर शहर में सूर्य ग्रहण अलग-अलग समय पर लगेगा. जानकारों की मानें तो नई दिल्ली में सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और 01 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगा. उत्तरी राज्यों राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड में सूर्य ग्रहण की वलयाकार की तरह दिखेगा. जबकि, बाकी देश में आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. देहरादून, कुरुक्षेत्र, चमोली, जोशीमठ, सिरसा और सूरतगढ़ इलाकों में सूर्य ग्रहण पूरी तरह से रिंग ऑफ फायर जैसा दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें Surya Grahan : साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण शुरू, कई जगह छा सकता है अंधेरा

Exit mobile version