Site icon Pratibimb News

सुशांत केस ले रहा है धीरे धीरे राजनीतिक रूप, महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे की अपील

सुशांत सिंह राजपूत

sushant singh rajput

नई दिल्ली/काजल गुप्ता। सुपरस्टार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का केस नया रुप लेता जा रहा हैं. सुशांत का केस दिन पर दिन उलझता ही जा रहा हैं. बता दें कि अब ये केस धीरे धीरे राजनीतिक रुप लेता जा रहा हैं. सुशांत केस में जांच पड़ताल बिहार और महाराष्ट्र दोनों राज्यों की पुलिस कर रही हैं. सुशांत केस में राजनीतिक बयानबाजी काफी तेज हो गई हैं. एक तरफ बिहार पुलिस की जांच पर सवाल उठाएं जा रहे हैं तो वही दूसरी ओर महाराष्ट्र पुलिस पर बिहार पुलिस का सहयोग ना करने पर कई आरोप लग रहे हैं.

लगातार फंसते जा रहीं हैं रिया चक्रवर्ती, अब ये बात आई सामने

बता दे कि अभी हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी सुशांत के केस को सीबीआई को सौपने की मांग करी थी और राज्य सरकार पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया हैं. अब ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आगे आए हैं उनका कहना हैं कि “मैं उन लोगों की निंदा करना चाहूंगा जो पुलिस की दक्षता पर सवाल उठा रहे हैं.” उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा. उद्धव ठाकरे ने कहा कि “विपक्ष इंटरपोल या नमस्ते ट्रंप के फॅलोअर्स को भी जांच के लिए ला सकता है। देवेंद्र फडणवीस को समझना चाहिए कि यह वही पुलिस है, जिसके साथ उन्होंने पांच साल काम किया है। यह वही पुलिस है जिसने कोरोना के साथ लड़ाई के दौरान कई बलिदान दिए हैं।”

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती की हो सकती है जल्द गिरफ्तारी, बस इस चीज का है इंतजार

Exit mobile version