Site icon Pratibimb News

तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई में तीन मेट्रो स्टेशनों के नाम बदले, जाने नए नाम

pratibimb news

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। तमिलनाडु के सी एम ऑफिस से सूचना जारी की है। तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी ने चेन्नई के तीन मेट्रो स्टेशन के नाम बदलने के आदेश जारी किए हैं। अब से सेंट्रल मेट्रो का नाम पुरातची थलैवर से डॉ एमजी रामचंद्रन मेट्रो रखा गया है। वहीं अलंदुर मेट्रो का नाम बदलकर अलगिनार अन्ना अलंदुर मेट्रो स्टेशन रखा गया है। और सीएमबीटी मेट्रो स्टेशन का नाम पुरैची थलाइवी डॉ.जे जयललिता एमएमबीटी नाम रखा गया है।

ये भी पढ़ें 22 साल बाद लंडन से ‘भारत लौटेंगी’ भगवान नटराज की मूर्ति, 1998 में राजस्थान से चोरी हुई थी

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने एक बयान में कहा कि स्टेशनों का नाम बदलने के फैसले के पीछे एक उच्च-स्तरीय समिति द्वारा की गई सिफारिशें थी। पलानीस्वामी ने पूर्व सीएम जयललिता के नेतृत्व में AIADMK सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और उन्हें वर्षों से मेट्रो रेल परियोजना को लागू करने के बारे में भी विस्तार से बताया।

ये भी पढ़ें बिहार में बाढ़ से 14 जिले हुए प्रभावित, अबतक 6 लोगों की गई जान

हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के आवास वेदा निलयम का अधिग्रहण करने के लिए शहर की दीवानी अदालत में 67 करोड़ रुपये जमा कराए। पूर्व मुख्यमंत्री के आवास को स्मारक बनाने के लिए राज्य सरकार अधिग्रहण करने जा रही है।

ये भी पढ़ें राजस्थान: विधानसभा सत्र शुरू होने तक होटल में ही रहेंगे कांग्रेस समर्थक विधायक

Exit mobile version