Site icon Pratibimb News

टोक्यो पैरालंपिक खेलों के कार्यक्रम में नहीं होगा कोई बदलाव

pratibimb news

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। सोमवार को टोक्यो पैरालंपिक खेलों के आयोजकों ने जानकारी दी है कि स्थगित किए गए टोक्यो पैरालंपिक खेलों के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। पैरालंपिक खेल 21 अगस्त 2021 को शुरू होकर पांच सितंबर को खत्म होंगे। ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई से किया जाएगा। आयोजकों ने उन्हीं 43 स्थलों को कार्यक्रम में शामिल किया है.

ये भी पढ़ें Rahasya: इस तरह किया जाता है किन्नरों का अंतिम संस्कार, जानकर कांप उठेगी रूह

आपको बता दें कि शीतकालीन ओलंपिक की में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय शिवा केशवन को भारतीय टीम का मुख्य कोच और हाई परफोर्मेस निदेशक नियुक्त किया गया। केशवन पैरालंपिक्स और ओलंपिक्स खेलो के लिए भारतीय टीम को प्रशिक्षित करेंगे। बता दें कि केशवन ने 22 साल तक भारत का प्रतिनिधित्व किया और 1998 से 2018 तक शीतकालीन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

ये भी पढ़ें Rahasya : किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद डॉक्टर्स क्यों नहीं करते रात में ‘POSTMORTEM’

Exit mobile version