Site icon Pratibimb News

ये शहर दो देशों की राजधानी कहलाता है, बड़ा ही अनोखा है इतिहास

pratibimb news

pratibimb news

नई दिल्ली/दीक्षा शर्मा। क्या आपको पता है रोम दो देशों की राजधानी है. वैसे तो रोम को इटली की राजधानी है, लेकिन इसके अलावा भी एक और देश है, जिसकी राजधानी भी रोम को ही माना जाता है. इस देश का नाम है वेटिकन सिटी, जिसे दुनिया का सबसे छोटा देश माना जाता है. ईसाई धर्म के प्रमुख संप्रदाय रोमन कैथोलिक चर्च का यही केंद्र है और इस संप्रदाय के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप का निवास स्थान भी यही है. दरअसल, वेटिकन सिटी रोम के अंदर ही स्थित है. इसी वजह से यह शहर दो देशों की राजधानी कहलाता है.  

पहाड़ियों का नगर

रोम को सात पहाड़ियों का नगर, प्राचीन विश्व की सामग्री और इटरनल सिटी (होली सिटी यानी पवित्र शहर) के उपनामों से भी जाना जाता है. यह शहर वर्ष 1871 में इटली साम्राज्य की राजधानी बना था और 1946 में यह इटली गणतंत्र की राजधानी कहलाया.

रोम साम्राज्य

प्राचीन काल में रोम एक साम्राज्य था, जिसके संस्थापक और पहले राजा रोम्यूलस थे. कहा जाता है कि उन्ही के नाम पर रोम का नामकरण हुआ था. रोम्यूलस के एक जुड़वां भाई भी थे, जिनका नाम रेमुस था.

कई चीजों की सबसे पहले शुरुआत हुई

माना जाता है कि इमारतें बनाने के लिए दुनिया में सबसे पहले कंक्रीट का इस्तेमाल 2100 साल पहले रोम के निवासी यानी रोमन लोगों ने किया था. इसके अलावा, यह भी कहा जाता है कि दुनिया का पहला शॉपिंग मॉल यहां 107-110 ईसवी में ही बन गया था, जिसे ‘ट्रेजन्स मार्केट’ कहा जाता था.

चर्चों का शहर

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रोम में 900 से ज्यादा चर्च हैं. जिनमें से कुछ तो सैकड़ों साल पुराने हैं। इसके अलावा यहां 200 से भी अधिक फाउंटेन (फव्वारे) भी हैं. यहां का एतिहासिक ट्रेवी फाउंटेन पर्यटकों का सबसे ज्यादा पसंदीदा स्थल है, जहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं.   इसलिए अगर उस शहर को चर्चों का शरह भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा.

Exit mobile version