Site icon Pratibimb News

नोर्मल डिलिवरी के लिए करने चाहिए ये योगासन

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। आज सभी गर्भवती स्त्रियां नोर्मल डिलिवरी चाहतीं हैं क्योंकि ऑपरेशन से उनके शरीर का आकार बिगड़ने की संभावना बनी रहती है. वहीं आपरेशन के कारण होने वाले बच्चे को संभालने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. तो आज हम आपको हर तिमाही में ऐसे सरल और सधारण योगासन बताएंगे जिससे महिलाओं की यह सभी चिंताऐं दूर हो सकती है और वे सभी एक हष्ट-पुष्ट बच्चे को जन्म दे सकती हैं.

ये भी पढ़े बस ये 5 प्राणायाम किसी भी बिमारी को कर सकते हैं जड़ से खत्म.

पहली तिमाही में

ये भी पढ़े गर्मियों में दमकती त्वचा के लिए ये घरेलू स्क्रब हैं सबसे फायदेमंद

दूसरी तिमाही में

ये भी पढ़े ब्रेन में इस हार्मोन की कमी से हो सकते हैं डिप्रेशन के शिकार ,जानें कैसे अवसाद में बदल जाती है चिंता और तनाव

तीसरी तिमाही में

ये भी पढ़े Covid 19 के दौरान जरूरी है सही खानपान, जानिए क्या है UNICEF की गाइडलाइन्स

हर तिमाही में इन सभी आसनों को करने से महिलाएं खुद ही एक स्फूर्ति का संचार अपने अंदर होता देखेगीं. इन आसनों से न ही केवल माता को बल्कि गर्भ के बच्चे को भी विकास में सहायता मिलती है और मां के साथ साथ बच्चा भी तंदुरुस्त होता है. यह सभी आसन गर्भावस्था के दौरान करते रहना चाहिए इससे प्रसव के समय शरीर में लचीलापन और शक्ति बनी रहती है जिसके कारण नोर्मल डिलिवरी होने की संभावना अधिक होती है.

Exit mobile version