Site icon Pratibimb News

भारत में हर दिन कोरोना के हजारों मामले, लेकिन अबतक 11 लाख लोग ठीक

भारत में कोरोना

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, हर दिन हज़ारो की संख्या में केस आ रहे हैं, पिछले 24 घंटों में 57117 नए मामले आए हैं. इस पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया, केस फैटलिटी रेट (कोरोना मामलों में मृत्यु दर) आज 2.15% है, जो लॉकडाउन शुरू होने से अब तक सबसे कम है, जून के मध्य में यह लगभग 3.33% था, जिसके बाद इसमें लगातार कमी देखने को मिली है.

देश में कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में आए 57,117 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, कोरोना से ठीक होने वाले मामलों की कुल संख्या लगभग 11 लाख है। पिछले 24 घंटों में 36,569 लोगों के डिस्चार्ज के बाद रिकवर होने वालों की कुल संख्या 10,94,374 हो गई है। COVID-19 रोगियों में रिकवरी रेट 64.53% है.

बकरीद के मौके पर मुबारकबाद का तांता,पीएम समेत इन नेताओं ने दी मुबारकबाद

Exit mobile version