Site icon Pratibimb News

दिल्ली हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई,दिल्ली से सटे यूपी-हरियाणा के सील बॉर्डर खुलेंगे या नहीं

pratibimbnews

pratibimbnews

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। गुरुवार को उत्तर प्रदेश और हरियाणा से सटे दिल्ली बॉर्डर को सील करने के मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. बॉर्डर सील करने को लेकर जनहित याचिका दायर कर यूपी-हरियाणा से सटी सीमाओं को खोलने की मांग की गई है. अधिवक्ता कुशाग्र कुमार की याचिका को वेबलिंक के माध्यम से तत्काल सुनवाई के लिए दाखिल किया गया है. बता दें कि अधिवक्ता कुशाग्र कुमार की इस याचिका के तहत दिल्ली हाई कोर्ट से कहा है कि वह दिल्ली सरकार को आदेश दे कि वह सीमाओं को खोले ताकि एनसीआर व अन्य राज्यों के मरीज केंद्र सरकार व दिल्ली सरकार के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं ले सकें.

256 श्रमिक स्पेशल ट्रेन रद्द, महाराष्ट्र-गुजरात- उत्तर प्रदेश सबसे आगे

बता दें कि बढ़ते कोरोना के मामलो को देखते हुए दिल्ली की सीमा को एक हफ्ते के लिए सील करने का फैसला लिया गया, जिसके चलते दिल्ली से सटे यूपी और हरियाणा के लोगों को दिक्कत आ रही है. सिर्फ उन्हीं लोगों को आवागमन की इजाजत दी जा रही है, जिन्हें पास की सुविधा प्रदान की गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को अनलॉक करते हुए बताया था कि दिल्ली को अब पूरी तरह से खोल दिया जाएगा. लेकिन सीमा पर लगे प्रतिबंध से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Exit mobile version