Site icon Pratibimb News

Unlock 4 : 7 सितंबर से चलेगी मेट्रों, और क्या-क्या खुलेगा, क्या छूट मिलेगी, पढ़ें पूरी खबर

Unlock 4

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। बीते शाम भारत सरकार ने 30 सितंबर तक लागू रहने वाले ‘अनलॉक 4’ के लिए दिशानिर्देशों की घोषणा की है, यह गाइडलांइस 1 सितंबर से 30 सितंबर कर जारी रहेंगी, इस गाइडलांइस में 7 सितंबर से मेट्रो चलाने की अनुमति दी है, भारत सरकार ने बयान में कहा, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय / रेल मंत्रालय द्वारा गृह मंत्रालय के साथ परामर्श के बाद मेट्रो रेल को 7 सितंबर से क्रमबद्ध तरीके से संचालित करने की अनुमति दी जाएगी. लेकिन अभी इसका पूरा खाका सामने नहीं है.

Rahasya : माता सीता के श्राप की सज़ा आज भी भूगत रहें हैं ये 4 लोग, जानिए क्यों

7 सितंबर से मेट्रो चलाने को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बयान जारी कर कहा, दिशा-निर्देशों के अनुसार दिल्ली मेट्रो 7 सितंबर से अपनी सेवाओं को सार्वजनिक रूप से फिर से शुरू करेगा, मेट्रो पर विस्तृत SOP जारी होने के बाद आम जनता द्वारा मेट्रो के इस्तमाल पर आगे के विवरण साझा किए जाएंगे.

अनलॉक 4 की नई गाइडलांइस में भारत सरकार ने कहा, राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश की सरकारें केंद्र सरकार के परामर्श के बिना कंटेनमेंट जोन को छोड़कर किसी भी स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन नहीं लगाएंगी. और सामाजिक / शैक्षणिक / खेल / मनोरंजन / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनीतिक समारोह और अन्य मण्डली को 100 व्यक्तियों की अधिकतम क्षमता के साथ 21 सितंबर से अनुमति दी जाएगी.

Rahasya : भारत का एक ऐसा पेड़ जिसकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात रहती है पुलिस,सालाना खर्च होते हैं 15 लाख़ रूपए

अनलॉक 4 में व्यक्तियों और सामान की दो राज्यों के बीच तथा एक राज्य के अंदर गतिविधियों पर कोई पाबंदी नहीं होगी, इस तरह की गतिविधियों के लिए किसी तरह की अलग अनुमति, मंजूरी, ई-परमिट की जरूरत नहीं होगी. इसी के साथ भारत सरकार ने अनलॉक 4 में भी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने को कहा लेकिन छात्र अपनी जवाबदेही पर अपने शिक्षकों को मिलने जा सकते हैं.

Exit mobile version